मनोरंजन

रणवीर सिंह की धुरंधर में फाड़ू परफॉर्मेंस — देशभक्ति और हाई-वोल्टेज एक्शन से भरी कहानी

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर सिनेमाघरों में धमाका मचा रही है — ट्रेलर से ही जिस भौकाल का अंदाजा था, पर्दे पर वह और भी भारी देखने को मिला है। फर्स्ट हाफ धीरे-धीरे पकड़ बनाता है, किरदारों का सेट-अप, पाकिस्तान का अंडरवर्ल्ड, गैंग वॉर और कराची की सियासत से कहानी मजबूत होती जाती है, वहीं सेकंड हाफ में फिल्म पूरी रफ्तार पकड़ लेती है और रणवीर का असली एक्शन सामने आता है। हमजा उर्फ रणवीर एक साइलेंट लेकिन खतरनाक जासूस बनकर आतंकियों की जड़ों में घुसता है, 26/11 के बाद मिशन और बड़ा हो जाता है, रहमान डकैत से लेकर मेजर इकबाल और ‘बड़े साहब’ तक कई लेवल की लड़ाई दिखती है। लंबाई थोड़ी ज्यादा है, हिंसा व खूनखच्चर भी भरपूर, पर स्क्रीनप्ले टाइट, परफॉर्मेंस दमदार और बैकग्राउंड स्कोर फिल्म को थामे रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button