
मुंबई। गुरुवार को भारतीय शेयर बाज़ार दबाव में खुला, क्योंकि रुपये में रिकॉर्ड गिरावट और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने ट्रेडिंग सेंटिमेंट को कमजोर कर दिया। साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन बाज़ार की शुरुआत सतर्कता के साथ हुई। शुरुआती घंटों में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.56 के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे कैपिटल आउटफ्लो की आशंका और बढ़ गई।
इस कमजोर वैश्विक–घरेलू माहौल में सेंसेक्स 148 अंक (0.17%) गिरकर 84,958 पर और निफ्टी 33 अंक (0.13%) गिरकर 25,953 पर खुला। सेंसेक्स के अधिकांश हैवीवेट स्टॉक लाल निशान में रहे। HUL, टाइटन, ICICI बैंक, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, NTPC, टाटा मोटर्स PV और HDFC बैंक शुरुआती गिरावट वाले प्रमुख शेयर रहे।
दूसरी ओर, आईटी शेयरों में मजबूती दिखाई दी। TCS, HCL टेक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा डॉलर की मज़बूती से लाभ में रहे और हरे निशान में खुले। एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल में भी हल्की बढ़त दर्ज हुई।


