
भारत के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत लिया है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम ने ऋतुराज गायकवाड़-विराट कोहली की शतकीय और कप्तान केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट पर 358 रन बनाए।
जवाब में साउथ अफ्रीका ने एडेन मार्कराम की शतकीय और मैथ्यू ब्रीट्ज़की-डेवाल्ड ब्रेविस की अर्धशतकीय पारी की मदद से 49.2 ओवर में 6 विकेट पर 362 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
बेकार गया कोहली-ऋतुराज का शतक
बता दें कि भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 105 और विराट कोहली ने 102 रन की शतकीय पारी खेली थी। इनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 66 और जडेजा ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया था।


