
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुलने के बाद अचानक फिसल गया। सुबह 9:31 बजे तक सेंसेक्स 162.01 अंक (0.19%) गिरकर 84,976.26 पर आ गया। वहीं, निफ्टी 62.95 अंक (0.24%) टूटकर 25,969.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसी दौरान विदेशी मुद्रा बाजार में भी दबाव देखने को मिला और रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे लुढ़ककर 90.05 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक संकेतों में कमजोरी और विदेशी निवेशकों की बिकवाली का असर भारतीय बाजार पर दिखाई दे रहा है।


