छत्तीसगढ़राज्य

ऐश्वर्या–सुष्मिता को टक्कर देने वाली एक्ट्रेस ने छोड़ी ग्लैमर की दुनिया

बॉलीवुड की चमक-दमक दूर से जितनी आकर्षक लगती है, असल जिंदगी में उतनी ही थकाने वाली साबित हो सकती है। कई कलाकार सफलता और शोहरत के बीच भी सुकून की तलाश में आध्यात्मिक रास्ता चुन लेते हैं। ऐसी ही कहानी है 90 के दशक की ग्लैमरस एक्ट्रेस बरखा मदान की, जो कभी ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन को भी कड़ी टक्कर देने वाली कंटेस्टेंट मानी जाती थीं।

90 के दशक में जब मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने अपनी सुंदरता और प्रतिभा से दुनिया को प्रभावित किया, उसी समय बरखा मदान भी अपनी खूबसूरती, कॉन्फिडेंस और अभिनय से अलग पहचान बना रही थीं। उन्होंने मॉडलिंग और फिल्मों में शानदार शुरुआत की और इंडस्ट्री में तेजी से उभरते चेहरों में शामिल हो गईं।

लेकिन चमकती रोशनी के बीच भी बरखा के मन को वह सुकून नहीं मिला जिसकी उन्हें तलाश थी। धीरे-धीरे ग्लैमर की दुनिया उनसे दूर होती गई और उनकी रुचि आध्यात्मिकता की ओर बढ़ने लगी। काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने फिल्मी करियर को अलविदा कहा और बौद्ध धर्म की राह पकड़ ली।

बरखा मदान ने जीवन की सभी शोहरतें छोड़कर खुद को पूर्ण रूप से अध्यात्म को समर्पित कर दिया। आज वे एक बौद्ध भिक्षुणी के रूप में शांत और संतुलित जीवन जी रही हैं। उनकी यह यात्रा इस बात का उदाहरण है कि जीवन का असली सुख हमेशा सफलता और चमक में नहीं, बल्कि भीतर की शांति में छिपा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button