
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 10 नवंबर को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के बाहर हुए धमाके मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस केस में कुल गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। एनआईए ने यह कार्रवाई पटियाला हाउस कोर्ट के जिला सत्र न्यायाधीश के पेशी आदेश पर गंभीर आरोपों के आधार पर की।
सूत्रों के अनुसार, एनआईए की टीम ने चारों आरोपियों को जम्मू और कश्मीर से हिरासत में लिया और बाद में अदालत ने उन्हें 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


