खेल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच अफ्रीका ने 30 रन से जीता

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका ने 30 रन से जीत लिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 159 रन पर ऑलआउट हुई।
वहीं, भारत की पहली पारी 189 रन पर सिमटी। इस तरह भारत ने पहली पारी में साउथ अफ्रीका पर 30 रन की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 153 रन पर ऑलआउट हुई। इसके बाद उनके पास 123 रन की लीड बनी, लेकिन 124 रन का पीछा भारतीय टीम नहीं कर पाई और वह 93 रन पर सिमट गई। इस तरह अफ्रीकी टीम ने 30 रन से मैच जीतकर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।


