पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा दुनियाभर में चर्चा का विषय, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और एक्टर राजपाल यादव भी हुए शामिल

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस हिंदू जोड़ो पदयात्रा में आए दिन कोई न कोई सेलेब्स शामिल हो रहा है. वहीं, अब हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और एक्टर राजपाल यादव भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं. इस यात्रा का कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि सामने आए एक वीडियो में दोनों सितारे जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं. तो वहीं, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर को कुर्सियों पर बैठे देखा जा सकता है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी और राजपाल यादव को काफी खुश और एक-दुसरे से बाद करते देखा जा सकता है.
सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि शिल्पा शेट्टी आती हैं और पहले से ही जमीन पर बैठे राजपाल यादव के पास आकर बैठ जाती हैं और फिर दोनों हंस हंसकर बातें करने लगते हैं. इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के दर्शन भी किया है.


