छत्तीसगढ़राज्य

सरप्राइज चेकिंग: कबाडियों पर सख्त कार्रवाई, चोरी के समान की खरीदी-बिक्री से दूर रहने की सख्त हिदायत

बिलासपुर। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली गगन कुमार के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली स्टाफ द्वारा क्षेत्र के कबाड़ी दुकानों पर अचानक जांच की गई।

जांच के दौरान खपरगंज क्षेत्र में संचालित कबाड़ी दुकानदार —
जावेद मेमन, अकबर कुरैशी, मधु विश्वकर्मा, अक्षय कुमार गुप्ता एवं हुसैन सैफी की दुकानों की जांच की गई, जिनमें किसी प्रकार का संदिग्ध या चोरी का सामान नहीं पाया गया। सभी दुकानदारों को चोरी के समान की खरीदी-बिक्री से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई।

जांच के दौरान कबाड़ी दुकानदार दिनेश साहू पिता स्व. सुखदेव प्रसाद साहू (उम्र 54 वर्ष, निवासी खपरगंज) की दुकान में संदिग्ध लोहे का कबाड़ — 210 किलो लोहे की रॉड एवं 2 नग लोहे के दरवाजे (कुल वजनी 250 किलो, अनुमानित कीमत ₹6230) बरामद किया गया।
दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर उक्त कबाड़ को धारा 35(1-4) बीएनएसएस / 303(2) बीएनएस के तहत विधिवत जप्त कर कार्रवाई की गई।

थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी के सामान की खरीदी-बिक्री करने वालों पर निगरानी बढ़ाई गई है तथा आगे भी ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button