
मुंबई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की और बीते दिनों की गिरावट पर ब्रेक लग गया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स खुलते ही 400 अंक से अधिक उछलकर 83,846 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25,600 के पार निकल गया। शुरुआती कारोबार में एशियन पेंट्स, रिलायंस और एसबीआई जैसे दिग्गज स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली।
सुबह के सत्र में 1296 कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में खुले, जबकि 1219 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। 251 शेयरों की ओपनिंग बिना बदलाव के दर्ज की गई। बाजार की तेजी पर विदेशी संकेतों का भी असर दिखा, क्योंकि जापान, दक्षिण कोरिया और हांगकांग के बाजारों में मजबूती दर्ज की गई।
लार्जकैप में एशियन पेंट्स के शेयर 5%, रिलायंस 1.6% और एसबीआई 1.15% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त रौनक रही, जिसमें रेडिंगटन के शेयर 12% और सीसीएल 11% उछले।


