छत्तीसगढ़राज्य

यात्रियों और परिजनों के लिए रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लाल खदान स्टेशन के पास हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं। हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, वहीं रेलवे प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

बिलासपुर: 7777857335, 7869953330

चांपा: 8085956528

रायगढ़: 9752485600

पेंड्रा रोड: 8294730162

कोरबा: 7869953330

यह दुर्घटना गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच लाल खदान क्षेत्र में शाम करीब 4 बजे हुई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी और MEMU पैसेंजर ट्रेन आमने-सामने टकरा गईं, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में मदद करने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button