
धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम छिपली से एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है। यहां 34 वर्षीय सनी लहरे उर्फ सुयश लहरे, जो ग्राम छिपली का ही निवासी था, की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना नगरी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार:
मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई वारों के निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है।
फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।


