
वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग के तीसरे राउंड में 5 रात्रिकालीन मुकाबले खेले गए। क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिन का पहला मुकाबला नरेश चैलेंजर्स और स्वर्ण शिल्पी ब्लास्टर्स के मध्य खेला गया दोनों टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष से भरा मुकाबला रहा।
दोनों ही टीमों ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और एक-दूसरे के गोलपोस्ट पर लगातार दबाव बनाया। पहले हाफ से लेकर दूसरे हाफ तक दोनों टीमों ने कई शानदार मौके बनाए, परंतु किसी भी टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली। रक्षा पंक्ति और गोलकीपर दोनों टीमों के लिए मजबूत दीवार साबित हुए।


