
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष जैन को उनकी सक्रियता एवं भाजपा एवं समाज के लिए निरंतर सक्रियता कि अनुमोदना कि। जब संतोष जैन ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि मेरी उम्र 72 वर्ष हो गई है तो उन्होंने उनका हाथ पकड़ कर कहा कि ऐसा नही बोलते हैं, आप ये बोलें कि अभी 28 वर्ष और सक्रियता से कार्य करना है। अर्थात मोदी ने 100 वर्ष पार्टी एवं समाज के लिए सक्रिय रहने का आशीर्वाद संतोष जैन को दिया। उल्लेखनीय है कि जैन समाज के संतोष जैन ने स्वभूमि में स्वद्रव्य से भैरव सोसाइटी में सीमांधर स्वामी जैन मंदिर एवं दादाबाड़ी का निर्माण कर समाज को दान कर दिया, वे निरंतर 72 वर्ष की उम्र में भी भाजपा एवं समाज के कार्य में निः स्वार्थ भाव से लगे रहते है।


