
रायपुर। राजधानी शहर रायपुर में दीपावली पर्व के पश्चात नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग और जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा महापौर मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के मार्गो और बाजारों में विशेष सफाई गैंग लगाकर कचरा उठवाकर सफाई अभियान चलाकर सफाई करवाते हुए स्वच्छता कायम की गयी. नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के अंतर्गत वार्डों के विभिन्न मार्गो और बाजारों में सफाई टीम भेजकर कचरा उठाकर की गयी और दीपावली पश्चात नागरिकों को राजधानी शहर में स्वच्छ वातावरण त्वरित रूप से उपलब्ध करवाया गया.


