दिल्लीराज्य

भारत न रुकेगा, न थमेगा”: पीएम मोदी ने आत्मनिर्भरता और वैश्विक नेतृत्व पर डाली रोशनी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025’ में मुख्य भाषण देते हुए भारत की तेजी से बढ़ती वैश्विक भूमिका और आत्मनिर्भर भारत की यात्रा पर जोर दिया। उन्होंने समिट के विषय “अजेय भारत” की सराहना करते हुए कहा कि यह नारा केवल एक विचार नहीं, बल्कि आज के भारत की वास्तविकता है। “भारत न रुकेगा, न थमेगा। 140 करोड़ भारतीय अब एक साथ मिलकर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।”

पीएम मोदी ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह समिट एक उत्सव के माहौल में हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज भारत आत्मविश्वास और संकल्प के साथ हर बाधा को पार कर रहा है, और वैश्विक मंचों पर नई पहचान बना रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले भारत को घोटालों, नीतिगत ठहराव, आतंकवाद और महंगाई जैसी समस्याओं से जोड़ा जाता था।

“लोग पूछते थे – भारत कब बाहर निकलेगा? नीतियों में निर्णय कब आएगा? घोटालों का दौर कब रुकेगा?” — पीएम मोदी

आज, उन्होंने कहा, भारत ‘कमजोर पांच’ (Fragile Five) से निकलकर दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button