12 घंटे का भीषण जाम: 500 स्कूली छात्र बिना खाना-पानी के बसों में फंसे

महाराष्ट्र. महाराष्ट्र के पालघर ज़िले में मंगलवार शाम मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा भीषण ट्रैफिक जाम स्कूली बच्चों के लिए एक भयानक अनुभव बन गया। जाम के कारण विभिन्न स्कूलों की 12 बसों में सवार लगभग 500 छात्र-छात्राएं, जो पिकनिक से लौट रहे थे, करीब 12 घंटे तक फंसे रहे।
यह जाम वसई के नजदीक मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे शुरू हुआ और बुधवार सुबह तक जारी रहा। बच्चों की उम्र कक्षा 5वीं से 10वीं के बीच बताई जा रही है। जाम के कारण बच्चे रात भर बिना भोजन और पानी के बसों में ही रुके रहे। कई छात्र बुधवार सुबह 6 बजे के बाद ही अपने घर पहुंच पाए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ठाणे और मुंबई के कई स्कूलों के छात्र विरार के पास पिकनिक मनाने गए थे। लौटते समय भारी भीड़ और अव्यवस्थित यातायात के कारण यह असाधारण जाम लग गया। इस दौरान न केवल बच्चे बल्कि उनके परेशान परिजन भी पूरी रात चिंता में रहे।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए प्रयास किए गए, लेकिन भारी वाहनों और सड़क पर बढ़ती भीड़ के कारण स्थिति बिगड़ती गई।
यह घटना यातायात प्रबंधन और आपातकालीन व्यवस्था की तैयारियों पर सवाल खड़े करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि स्कूलों को ऐसे आयोजनों के लिए पूर्व योजना और वैकल्पिक रूट प्लानिंग पर ध्यान देना चाहिए।