
रायपुर। जैन समाज द्वारा आध्यात्मिक चातुर्मास मनाया जा रहा है, वहीं गुरुभगवंतों की प्रेरणा से जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा, जीव दया व साधर्मिक भक्ति का चातुर्मास मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत मूक पशु पक्षियों के लिए दाना चारा वितरण, मानव सेवा प्रकल्प में श्रवण यन्त्र वितरण व बीपी शुगर टेस्टिंग मशीन का वितरण किया जा रहा है।
जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा अक्टूबर माह में 37 परिवारों को बी पी शुगर टेस्टिंग मशीन दी गई संस्था ने 3950 वी लाभार्थी कुमारी सिंग 65 वर्ष के लिए उनके पुत्र को बी पी शुगर टेस्टिंग मशीन प्रदान की । परिवार व समाज के बुजुर्गों में कम सुनाई देने की बड़ी समस्या देखी गई है । जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने पिछले वर्षों से बुजुर्गों की इस समस्या को देखते हुए प्रति सप्ताह श्रवण यन्त्र का वितरण किया जा रहा है इस माह 85 बुजुर्गों को श्रवण यन्त्र दिये गए । जैन संवेदना ट्रस्ट ने कल 10200 वां श्रवण यन्त्र देकर बुजुर्ग भगवती देवांगन 65 वर्ष , दुर्गा चौधरी , मोहन मोती यादव को सुनने की समस्या से निजात दिलाई ।
महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि विगत 15 वर्षों से सेवा अभियान चलाया जा रहा है इस सप्ताह भी साधर्मिक भाइयों के अलावा कुछ सर्व समाज के जरूरतमंद लोगों को बी पी शुगर मशीन व श्रवण यन्त्र वितरित की गई है। कोरोना काल के बाद से ही अचानक बी पी बढ़ने व मृत्यु होने की अनेक घटनाएं सामने आई है , जिसे समय रहते बी पी नापने से इलाज कर बचाया जा सकता था। इसे ध्यान में रखते हुए जैन संवेदना ट्रस्ट ने जैन समाज के भाई बहनों को बी पी व शुगर टेस्टिंग मशीन वितरित शुरू किया है।