खेल
भारत की एकतरफा जीत: वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज़ 2-0 से अपने नाम की; राहुल ने जड़ा अर्धशतक

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की और दो मैचों की सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाकर भारत को 121 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारतीय टीम ने महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा केएल राहुल का, जिन्होंने संयमित और शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 58 रनों की पारी खेली और टीम को विजयी मंज़िल तक पहुँचाया।
इस जीत के साथ ही कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारत ने अपनी पहली घरेलू टेस्ट सीरीज़ भी जीत ली, जो उनके कप्तानी करियर की शानदार शुरुआत को दर्शाता है।