
मुंबई। हमेशा अपने अनोखे अंदाज़ और बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो नए और बेहद बोल्ड लुक में दिखाई दे रही हैं।
वीडियो में राखी सिर और शरीर पर टॉवल लपेटे हुए, ब्लैक शेड्स पहने नजर आ रही हैं। इस अंदाज में वो कैमरे के सामने कहती हैं कि वो जल्द ही इंडिया वापस आ रही हैं। उनके इस ऐलान ने फैंस को उत्साहित कर दिया है, और कमेंट सेक्शन में “Welcome Back Rakhi” जैसे मैसेज की बाढ़ आ गई है।
राखी सावंत का यह अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। जहां कुछ लोग इसे एंटरटेनमेंट का डोज़ मान रहे हैं, वहीं कई यूजर्स उनके कमबैक को लेकर उत्साहित हैं।


