
बिलाईगढ़ क्षेत्र के गगोरीटांडा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पोल्ट्रीफार्म में रखी गई लाखों की मुर्गियों और बतखों को अज्ञात व्यक्ति ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
पोल्ट्रीफार्म संचालक विजय कुमार कमल ने बताया कि वे अपनी आजीविका चलाने के लिए गांव में पोल्ट्रीफार्म संचालित करते हैं, जिसमें करीब 150 देशी मुर्गियां और 50 बतखें थीं। उन्होंने बताया कि रात में दाना खिलाकर घर लौटने के बाद, किसी ने अंधेरे का फायदा उठाकर फार्म में घुसकर सभी मुर्गियों और बतखों को मार डाला।