
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर उनके आगमन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, और अन्य मंत्रियों व विधायकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
अमित शाह इस दौरे पर विश्व प्रसिद्ध बस्तर मेले के मुरिया दरबार में शामिल होंगे, जो छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति का एक प्रमुख आयोजन है।
एयरपोर्ट से निकलने के बाद शाह सीधे नया रायपुर स्थित मे-फेयर लेक रिजॉर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।


