छत्तीसगढ़राज्य

दुर्गा माता की प्रतिमाओं का महादेव घाट में विसर्जन कल से, निगम ने की ये व्यवस्थाएं

रायपुर। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए नगर निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप ने विगत वर्ष की तरह इस वर्ष 2025 को भी श्री दुर्गा माता की प्रतिमाओं के श्रद्धापूर्वक विसर्जन हेतु श्रद्धालु नागरिकों के लिए नगर निगम रायपुर की ओर से खारून नदी में महादेवघाट पाटन पुलिया के पास विसर्जन कुंड में दिनांक 2 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से 5 अक्टूबर को सुबह 6 बजे तक निगम जोन कमिश्नरों सहित जोन अमले की प्रशासनिक ड्यूटी लगा दी है। आयुक्त ने जोन 8 कमिश्नर को दुर्गा माता विसर्जन की प्रशासनिक व्यवस्था हेतु महादेव घाट में लाईट, केन, स्टेज एवं लाउड स्पीकर, साफ सफाई आदि की आवश्यक व्यवस्था तत्काल सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के आदेश दिये है।
नगर निगम रायपुर के आयुक्त ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल एनजीटी एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने के निर्देश संबंधित निगम अधिकारियों को दिये है। नगर निगम के आयुक्त ने निर्देशित किया है कि दुर्गा उत्सव के अवसर पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल एनजीटी एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किये जाने, विसर्जन कुंड स्थल पर दुर्गा विसर्जन के पूर्व पूजन सामग्री को अलग कराकर उपयुक्त स्थल पर रखे जाने माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के निर्देशानुसार नदी में स्थायी कुंड से विसर्जित मलमा अन्य बांस बल्ली एवं दूसरी सामग्रियों को 24 घंटे के भीतर कुंड से बाहर निकालकर जल को दूषित होने से बचाये जाने, नदी में दुर्गा विसर्जन न हो इसका कडाई से पालन किया जावे तथा नदी के जल को दूषित होने से बचाया जावे साथ ही माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल एनजीटी के निर्देशानुसार ध्वनि, वायु प्रदूषण पर नियंत्रण रखने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को को सूचित कर समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित निगम अधिकारियों को दिये है। आयुक्त ने उक्ताशय का प्रशासनिक आदेश तत्काल प्रभावशील करते हुए संबंधित निगम अधिकारियों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button