Breaking News
दुर्घटना मृत्यु दावा : स्वर्गीय आरक्षक रामनारायण सिंह की पत्नी को मिला 1 करोड़ का चेक

बिलासपुर। पुलिस विभाग के आरक्षक 558 स्वर्गीय रामनारायण सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के अंतर्गत उनके नॉमिनी को एक करोड़ रुपये की बीमा राशि प्रदान की गई।
05 अप्रैल 2025 को ग्राम सेंदरी, थाना कोनी में सड़क हादसे में आरक्षक की मौत हो गई थी। भारतीय स्टेट बैंक और पुलिस विभाग के बीच हुए एमओयू के अनुसार दुर्घटना मृत्यु पर नॉमिनी को अधिकतम 1 करोड़ रुपये का क्लेम दिया जाता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर प्रक्रिया पूरी कर एसबीआई द्वारा स्वर्गीय आरक्षक की पत्नी पूनम सिंह ठाकुर और पुत्र सुरेन्द्र सिंह ठाकुर को आज एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया।