उत्तर प्रदेशराज्य
इन राज्यों में कल भारी बारिश की संभावना, जानें उन इलाकों का हाल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कल शुक्रवार (19 सितंबर) को 13 राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु और पुदुचेरी में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 18 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। बारिश का क्षेत्र मुख्यतः सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिले संभावित है।