छत्तीसगढ़राज्य

खाद्य विभाग का छापामार कार्यवाही, 13 मेडिकलों में मिली अनियमितता

रायपुर. राज्य के नागरिकों को उच्च गुणवत्तायुक्त औषधियां उपलब्ध हो सके इस हेतु राज्य के औषधि निरीक्षकों के द्वारा प्रदेश के औषधि प्रतिष्ठानों में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और प्रावधानों के उल्लंघन पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाहियां की जा रही है। इसी कड़ी में विभाग द्वारा पिछले एक हफ्ते में कुल 77 औषधि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया जिसमे से 13 फर्मों क्रमशः खत्री मेडिकल स्टोर्स कवर्धा, शारदा मेडिकल स्टोर्स कवर्धा, ओम चंद्रवंशी मेडिकल स्टोर्स कवर्धा, कृष्ण मेडिकल स्टोर्स कवर्धा , रियाण पूर्ण मेडिकल स्टोर्स कवर्धा, आकाश मेडिकल स्टोर्स कोंडागांव, धन्वन्तरि मेडिकल भिलाई, संजीवनी मेडिकल पिथोरा, श्री राम मेडिकल कांकेर, निषाद मेडिकल बलौदाबाजार, वेलकरे मेडिकल सोमनी राजनांदगाव, वेद मेडिकल बसना, सत्यम मेडिकल बसना में अनियमितता पाए जाने पर प्रसाशनिक कार्यवाही हेतु अनुज्ञापन प्राधिकारी को प्रेषित किया गया है। उक्त निरीक्षण किये गए फर्मो में से कुल 8 फर्मो में CCTV कैमरा इनस्टॉल नहीं पाया गया, जिन्हे 7 दिवस के भीतर इनस्टॉल करने हेतु निर्देशित किया गया।

राज्य में औषधियों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने हेतु विभाग के औषधि निरीक्षको के द्वारा जाँच हेतु नियमित नमूना संग्रहण किया जा रहा है। इसी कड़ी में पिछले एक हफ्ते में कुल 11 औषधियों का विधिक नमूना संकलन किया गया एवं जाँच हेतु राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया। इसी तरह विभाग द्वारा कुल 05 ब्लड सेंटर्स और 4 निर्माण इकाईयों का निरीक्षण किया गया एवं आगामी कार्यवाही हेतु रिपोर्ट मुख्यालय प्रेषित किया गया।

विदित हो कि जन सामान्य को उचित कीमतों पर औषधि उपलब्ध कराने हेतु छत्तीसगढ स्टेट फार्मास्युटिकल प्राईस मॉनिटरिंग एण्ड रिसोर्स युनिट सोसाईटी(CGPMRU), ड्रग प्राईस कंट्रोल ऑर्डर (डी0पी0सी0ओ0) के प्रावधानों को लागू कराते हुए दवाओं की अधिसूचित कीमतों की निगरानी करना मुख्य कार्य है। इस सप्ताह यूनिट द्वारा 04 फर्मो का विजिट किया गया जिसमे एक दवा की कीमत तय मूल्य से अधिक पाया गया। निर्माता कंपनी पर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही हेतु नेशनल फार्मास्युटिकल प्राईसिंग आथॉरिटी (NPPA) दिल्ली के IPDMS पोर्टल में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button