
कोरबा। कोरबा जिले की ग्राम पंचायत पसान में शनिवार रात अचानक एक दंतैल हाथी घुस आया। हाथी ने करीब तीन घंटे तक दुकानों, मकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान हाथी के पीछे जाने पर ग्रामीणों को उसने दौड़ा भी लिया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
ग्रामीणों में दहशत
हाथी के हमले से डरे-सहमे लोग अपने घरों की छतों पर चढ़ गए। कई लोग खतरे की परवाह किए बिना हाथी के साथ वीडियो और सेल्फी लेते नजर आए। वन विभाग ने चेतावनी दी है कि ऐसे जोखिम भरे प्रयास से गंभीर हादसा हो सकता था।
वन विभाग की कार्रवाई
पसान के डिप्टी रेंजर ईश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि हाथी बस्ती में प्रवेश कर गया था, लेकिन वन अमले और ग्रामीणों की मदद से उसे जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।