
रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियो की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एवं शालीमार के मध्य दुर्गा पूजा स्पेशल गाड़ी का परिचालन 05 फेरों के लिए किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर, 2025 तक तथा गाड़ी संख्या 08866 शालीमार- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पूजा स्पेशल ट्रेन शालीमार से 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगी की घोषणा की गयी थी ।
रेलवे प्रशासन के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन का दुर्ग, रायपुर, भाटापारा एवं बिलासपुर स्टेशनों की समय सारणी आंशिक परिवर्तन किया गया है । यह गाड़ी दुर्ग स्टेशन में 21.40 बजे पहुचकर 21.50 बजे रवाना, रायपुर स्टेशन 22.30 बजे पहुचकर 22.40 बजे रवाना, भाटापारा स्टेशन 23.30 बजे पहुचकर 23.32 बजे रवाना एवं बिलासपुर स्टेशन में 00.35 बजे पहुचकर 00.45 बजे रवाना होगी ।