मनोरंजन

120 बहादुर : मेकिंग पर डायरेक्टर रज़नीश घई ने डाली रोशनी, बताई दिलचस्प बातें

मुंबई। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित फिल्म 120 बहादुर को लेकर उत्साह चरम पर है। 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेज़ांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित इस फिल्म में फरहान अख्तर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ और दर्शकों को वीरता और साहस की गाथा की झलक दिखाई।

डायरेक्टर रज़नीश ‘रेज़ी’ घई ने फिल्म की मेकिंग पर रोशनी डालते हुए बताया कि इसे बड़े पैमाने पर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा “14,000 फीट की ऊँचाई पर 600 लोगों की टीम के साथ शूटिंग करना आसान नहीं था। माइनस 8 डिग्री में रातभर काम करना पड़ा। लेकिन जिस पैमाने पर हमने काम पूरा किया, वह वाकई अद्भुत है।”

उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म का 35 मिनट लंबा क्लाइमेक्स भारत में अब तक का सबसे बड़ा वॉर सीन होगा। असलियत बनाए रखने के लिए गेम ऑफ थ्रोन्स में काम कर चुके स्नो-एक्सपर्ट को इंग्लैंड से बुलाया गया, ताकि 17,000 फीट की ऊँचाई पर हुए बर्फीले तूफानों की असली झलक पर्दे पर लाई जा सके।

फिल्म के बारे में रज़नीश घई ने कहा “यह कहानी सिर्फ लड़ाई की नहीं बल्कि त्याग और साहस की है। दर्शक खुद को उस युद्ध के बीच खड़ा महसूस करेंगे।”

120 बहादुर को रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button