
बिलासपुर। पूर्वी रेलवे खेल संघ (ईआरएसए) 90वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) मैदान, साल्ट लेक, कोलकाता में तीन दिवसीय खेल आयोजन 5 से 7 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है ।
इस अखिल भारतीय एथलेटिक चैम्पियनशिप 2025 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 09 खिलाड़ी भाग रहे है । पहले दिन ही आज़ दिनांक 05 सितंबर 2025 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में पदक अर्जित किए । जिसकी जानकारी इस प्रकार है:-
01. 1500 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) में रितेश ओरहे ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
02. डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) में पर्दीप ने रजत पदक हासिल किया ।
03. 1500 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में दिक्षा ने कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
04. 10000 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में मुन्नी देवी ने रजत पदक प्राप्त किया ।
05. बसंती कुमारी ने कांस्य पदक हासिल किया ।
06. 42 किलोमीटर मैराथन (पुरुष वर्ग) में अंकित ने कांस्य पदक प्राप्त किया
07. शॉटपुट थ्रो (गोला फेंक) में योगिता ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर मंडल का नाम रोशन किया ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इन खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम, लगन और समर्पण के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिससे पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को गर्व की अनुभूति हुई है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, महप्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की ।