सलमान के घर आये गणेश भगवान, पूरे परिवार के साथ उतारी आरती

बुधवार को देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया है. घरों और चौंक चौराहों पर पंड़ालों में भी गणपति बाप्पा का आगमन काफी जोरशोर के साथ किया गया है. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने भी अपने घर पर गणेश भगवान का स्वागत किया है. बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) ने अपने घर पर पूरे परिवार के साथ गणेश भगवान का स्वागत किया है. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान गणेश चतुर्थी का त्योहार अपने पूरे परिवार के साथ मनाते नजर आ रहे हैं.
सलमान खान ने शेयर किया वीडियो
शेयर किए गए वीडियो में एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को बप्पा की आरती करते देखा जा सकता हैं. बैकग्राउंड में गणपति की आरती सुनाई दे रही है. उनके अलावा सोहेल खान (Sohail Khan), अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सलीम खान (Salim Khan) को भी बप्पा की आरती उतारते देखा जा सकता है.