
बिलासपुर। कार्यक्रम के दौरान साइबर एक्सपर्ट एवं बैंक के कर्मचारियों द्वारा वर्तमान में प्रचलित सायबर ठगी के नये प्रारूप डिजीटल अरेस्ट, सेक्सटार्सन (वीडियो कॉलिंग के माध्यम से), वॉट्सएप्प की डी.पी. बदलकर ठगी करने, बिटकॉईन, दुरिजम प्लॉन के नाम पर, कस्टमर केयर के नाम पर, ऑनलाईन लोन एप्प व अन्य तरीको से किये जाने वाले अद्यतन ठगी के बारे में जानकारी एवं बचने के उपाय साझा किये गये।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आमजनों के गुम हुये मोबाईल को वितरण किया गया। पिछले एक वर्ष में बिलासपुर पुलिस द्वारा 500 से अधिक गुम हुए मोबाइलों को बरामद कर आमजनों को लौटाया गया है।
उक्त साइबर सुरक्षा के कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर राजेंद्र जायसवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण/ACCU अनुज कुमार , नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह , उप पुलिस अधीक्षक मंजुलता केरकेट्टा एवं SBI के सीनियर मैनेजर बृजेश गुप्ता सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे