
रायपुर-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार रायपुर जिले में “प्रोजेक्ट क्लीन” की शुरुआत की गई है। इसके तहत आदिम जाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग रायपुर द्वारा पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर स्थित युवा कैरियर आवासीय संस्था, में आज 658 विद्यार्थियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें संस्था के अलावा रायपुर शहर के अन्य छात्रावासों एवं आश्रमों के विद्यार्थी भी शामिल रहे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने इस पहल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।
शिविर का अवलोकन अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता जैन (आईएएस) तथा सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार बिश्वरंजन (आईएएस) ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में योगदान देने वाले चिकित्सकों एवं स्टाफ का सम्मान भी किया।
“प्रोजेक्ट क्लीन” जिला प्रशासन रायपुर की महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रावासों में स्वच्छता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। इस परियोजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उन्हें शासन एवं प्रशासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही छात्रावासों की गुणवत्ता सुधार हेतु जिले के अधिकारी रीयल टाइम मॉनिटरिंग भी करेंगे।