छत्तीसगढ़राज्य

अलर्ट : छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में तेज़ आंधी-तूफान और बारिश के आसार

देशभर में कहीं तो उमस से लोग बेहाल हैं तो कहीं भारी बारिश (Weather News Today Update) से मुसीबत बनी हुई है। उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक आंधी-तूफान की गतिविधियां सक्रिय रहने की संभावना जताई गई है। 6 अगस्त से पूरे प्रदेश में मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है। बीते 24 घंटों में दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभागों के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई।

आज के मौसम (Aaj ka Mausam) की बात करें तो, बिलासपुर और सरगुजा संभागों के विभिन्न इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है। बलरामपुर जिले में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज हुई है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 34.2°C रायपुर में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे न्यूनतम तापमान 21.6°C पेंड्रा रोड में दर्ज हुआ।

वर्षा के आंकड़े सेमी में
कुसमी 11, बलरामपुर 11, चांदो 5, चरचा 4, नौडी उपरोड़ा 4, दौरा कोचली 4, अंबिकापुर 4, रामानुजगंज 3, सामरी 3, रघुनाथनगर 3, रामचंद्रपुर 3, भैयाथान 3, वाड्रफनगर 3, कांसू 2, बेलभरना 2, प्रतापपुर 2, बिहारपुर 2, चांटा 2, नया बाराद्वार 2, लखनपुर 2, कोटाडोल 2, लुंरा 2, कुनकुरी 2, प्रेमनगर 1, रायगढ़ 1, शंकरगढ़ 1, बिस्सन 1, मनोरा 1, उदयपुर 1, कांकेर 1, दरिमा 1, सन्ना 1, मरलोढ़ 1, बेलतरा 1, नानपूर 1, सरिया 1, केल्हारी 1, भैसमा 1।

सिनॉप्टिक स्थिति
मानसून ट्रफ अमृतसर, देहरादून, शाहजहांपुर, वाल्मीकिनगर, छिरा, बिलासपुर होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक फैली हुई है। एक अन्य ट्रफ रेखा उत्तर-पश्चिम यूपी से पूर्वी बिहार तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button