
रायपुर में 60वां DGP-IG सम्मेलन 29 और 30 नवंबर को नवा रायपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रमुख रूप से हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम लगभग 7:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, और वहां से सीधा नया रायपुर स्थित M-01 बंगले जाएंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद वह 29 नवंबर को इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में शामिल होंगे।
सम्मेलन का मुख्य विषय “विकसित भारत: सुरक्षा आयाम” होगा, जिसमें आंतरिक सुरक्षा, महिला सुरक्षा, LWE (Left-Wing Extremism), और पुलिस व्यवस्था जैसे मुद्दों पर गहन मंथन किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
सम्मेलन का उद्देश्य प्रमुख पुलिस चुनौतियों से निपटने में हुई प्रगति की समीक्षा करना और ‘विकसित भारत’ के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप ‘सुरक्षित भारत’ के निर्माण के लिए एक दूरदर्शी रोडमैप तैयार करना है। इस दौरान देशभर के शीर्ष अफसर सम्मेलन में प्रजेंटेशन भी देंगे। 30 नवंबर की शाम को प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली लौट जाएंगे।


