रायपुर। पूरे देशभर में 17 अप्रैल को राम नवमी का भव्य आयोजन होगा. जिसे लेकर छत्तीसगढ़ में भी उत्साह का माहौल बनना शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के लगभग 60 हलवाई राम नवमी के पहलेअयोध्या के लिए रवाना हुए. ये सभी हलवाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गांव कुनकुरी के समीप गांव से हैं.
सीएम साय के निज सहायक तुसली कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ राम जी का ननिहाल है. यहां से रसोइयों की टीम जो अयोध्या के लिए रवाना हुए वे सभी मुख्यमंत्री के गांव कुनकुरी के बगल के गांव के है. वह अपनी सेवाएं वहां पर देंगे और इन हलवाई के हाथों से बने प्रसाद का लाभ भक्त उठाएंगे.छत्तीसगढ़ में राम जी का ननिहाल है उनसे अलग जुड़ाव है. इससे पूरे छत्तीसगढ़ में उत्साह का वातावरण है.