
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने खरीफ कपास सीजन 2025-26 के लिए अब तक की सबसे बड़ी पहल करते हुए 11 राज्यों में 550 कपास खरीद केंद्र शुरू किए हैं। इसका उद्देश्य किसानों को परेशानी मुक्त तरीके से पैदावार बेचने की सुविधा देना है।
उत्तरी राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 1 अक्टूबर से, मध्य राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और ओडिशा में 15 अक्टूबर से, वहीं दक्षिणी राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में 21 अक्टूबर से खरीद अभियान शुरू होगा।
कपड़ा मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव ने सभी कपास उत्पादक राज्यों और भारतीय कपास निगम लिमिटेड (CCI) के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। मंत्रालय ने कहा कि यह पहल पारदर्शी और किसान-केंद्रित खरीद तंत्र सुनिश्चित करेगी।
सरकार ने ‘कपास-किसान’ ऐप भी लॉन्च किया है, जिसके जरिए किसान स्व-पंजीकरण, स्लॉट बुकिंग और रीयल-टाइम भुगतान ट्रैकिंग कर सकेंगे। एमएसपी का लाभ लेने के लिए किसानों को 31 अक्टूबर तक पंजीकरण पूरा करने की सलाह दी गई है।