Sports
42 छक्के, 523 रन और वर्ल्ड रिकॉर्ड रनचेज, किंग बनी ‘पंजाब किंग्स’
42 छक्के, 523 रन और वर्ल्ड रिकॉर्ड रनचेज, किंग बनी 'पंजाब किंग्स'
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में जो कुछ 26 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के मैच में हुआ, वो आज तक टी20 क्रिकेट के इतिहास में भी नहीं हुआ था। इस मैच में पंजाब ने अब तक का इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा रनचेज कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इतना ही नहीं जॉनी बेयरस्टो ने रंग जमाते हुए KKR के खिलाफ शतक जड़ा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जो कुछ 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंंग्स को 262 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे पंजाब ने आठ गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया और 8 विकेट से केकेआर को हरा दिया।