
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास कार्य करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से रायपुर मंडल के अप एवं मिडिल लाइन पर एलसी नंबर 378 निपनिया यार्ड ईस्ट एंड पर रिलिविंग गर्डर की डी- लान्चिग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा । ब्लॉक की अवधि 20 एवं 21 मई 2025 की रात्रि में 21.30 बजे से 01.30 बजे तक अपलाइन पर 4 बजे यातायात सह विद्युत ब्लॉक तथा 20 एवं 21 मई 2025 की रातत्रि में 21.30 बजे से 00.55 बजे तक अप और मिडिल लाइन पर ब्लॉक रहेगा । इस कार्य हेतू कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगी । जिसका विवरण इस प्रकार है :-
रद्द होने वाली गाडियाँ :-
दिनांक – 21 मई 2025 को गाड़ी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
दिनांक – 21 मई 2025 को गाड़ी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी ।
दिनांक – 22 मई 2025 को गाड़ी संख्या 58208 जूनागढ़ रोड – रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
दिनांक – 22 मई 2025 को गाड़ी संख्या 58204 रायपुर – कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी ।