Hindi newsRaipurअपराधछत्तीसगढ़राज्यविविध

4 नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर किया चोरी, नगदी समेत लाखों का सामान लेकर हुए फरार…

रायपुर: रायपुर के माना बस्ती इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने देर रात घर के सदस्यों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती कर फरार हो गये। जानकारी के मुताबिक, लूटेरे घर में रखें लाखों के जेवरात नगदी समेत 10 लाख रुपये का सामान ले गए। वहीं नकाबपोश बदमाशों ने घर के सदस्यों का हाथ-पैर बांधकर मारपीट भी की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत डॉग स्कॉड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची।

4 masked miscreants held family hostage, stole goods including cash.
4 masked miscreants held family hostage, stole goods including cash.

जानकारी के मुताबिक, माना बस्ती में गुरुवार की रात 3 से 4 बजे के बीच चार नकाबपोश बदमाश कटर से घर का एक दरवाजा काटकर अंदर घुस गये। जिसके बाद घर के सदस्यों को अलग-अलग कमरे में बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। वहीं उस परिवार की महिला के साथ बदमाशों ने मारपीट भी की है। शातिर डकैतों ने अलमारी को खोलकर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी समेत 10-15 लाख रुपये से अधिक की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।

 

माना बस्ती के रहवासियों ने बताया कि इलाके के दो-तीन घरों में भी देर रात डकैतों ने घुसकर वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था। लेकिन चीखने चिल्लाने के कारण डकैत मौके से फरार हो गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button