मनोरंजन
3 इडियट्स के प्रोफेसर का निधन, एक्टर अच्युत पोतदार ने ली 91 साल की उम्र में अंतिम सांस

एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में प्रोफेसर का किरदार निभाने वाले एक्टर अच्युत पोतदार का निधन हो गया है. उन्होंने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. फिल्म का उनका डायलाॅग ‘अरे कहना क्या चाहते हो? काफी पॉपुलर हुआ था. मीम्स की दुनिया में भी यह डायलॉग खूब इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि सोमवार 18 अगस्त को अचानक अच्युत पोतदार (Achyut Potdar) की तबियत खराब हुई, उन्हें हास्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन वह स्वस्थ्य ना हो सके और उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके निधन की खबर मिलने से सिनेमा जगत में शोक की लहर है. आज 19 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


