एंटरटेनमेंट
23 साल के रिश्ते को मिला मुकाम : टीवी एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत और एक्टर संदीप बसवाना ने रचाई शादी

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत, जो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से लेकर ‘अनुपमा’ तक कई हिट सीरियलों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत सफर शुरू कर दिया है।
अश्लेषा ने 23 साल के लंबे रिश्ते के बाद एक्टर संदीप बसवाना से शादी कर ली है।
शो में प्यार, फिर 23 साल तक लिव-इन — अब बने हमसफ़र
अश्लेषा और संदीप की मुलाकात टीवी शो के सेट पर हुई थी और वहीं से दोनों के बीच दोस्ती, फिर प्यार की शुरुआत हुई। कपल लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था और अब उन्होंने हमेशा के लिए एक-दूसरे का साथ निभाने का फैसला कर लिया।


