Raipurछत्तीसगढ़राज्य

200 मरीजों ने स्वास्थ्य जांच कराकर उठाया लाभ

200 मरीजों ने स्वास्थ्य जांच कराकर उठाया लाभ

बी.पी.,शुगर, ईसीजी सहित स्त्रीरोग, हड्डी रोग, सर्जरी, सामान्य जांच में उमड़ी भीड़
डी.डी.नगर रायपुर स्थित श्री 1008 वासूपूज्य दिगंबर जैन मंदिर में श्री दिगंबर जैन आदिश्वर महिला महिला मंडल और जैन मिलन महिला रायपुर के संयुक्त तत्वाधान् में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न जांच परीक्षणों के साथ विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच, परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया। जिसमें 200 से ज्यादा मरीजों से स्वास्थ्य जांच कराई और अपनी संबंधित शारीरिक परेशानियों और बीमारियों का उचित समाधान पाया।
श्री भगवान महावीर स्वाामी के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जांच कराने के लिए सुबह से मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय हाॅस्पिटल के सहयोग से पूर्णतः निशुल्क जांच व परीक्षण शिविर में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाॅक्टर नुपूर खंडेलवाल, अस्थिरोग विशेषज्ञ डाॅक्टर प्रकाश अग्रवाल, जनरल मेडिसिन की डाॅक्टर शेफाली जैन, जनरल सर्जन डाॅक्टर बिशाल बादल मोहंती द्वारा मरीजों की समस्याओं को जानकार उनकी समस्या का निदान किया। शिविर में किडनी, पेद दर्द, जोड़ों में दर्द, हार्ट प्राब्लम, बुखार, ब्लड प्रेशर, स्त्री रोग सहित विभिन्न शारीरिक समस्याओं को लेकर मरीज पहुंचे। मरीजों की आवश्यकतानुसार निशुल्क ईसीजी जांच, ब्लड प्रेशर तथा शुगर टेस्ट अभिषेक सिन्हा, सीमा मार्कंडेय, अंकिता साहू, पूर्णिमा जोशी, राजेत्री रात्रे, युगल की टेक्नीशियन टीम द्वारा किया गया। इस शिविर में जैन समाज के अलावा अन्य समाज के सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और इलाज करवाया जिसमें 200 से ज्यादा मरीजों को स्वास्थ्य लाभ हुआ।
इस कार्यक्रम में श्री दिगंबर जैन आदिश्वर महिला मंडल की वर्षा जैन सिंघई, श्रृद्धा जैन, वंदना जैन, अंजलि जैन, अनिता जैन, डाॅ. मंजुला जैन, मृणाल जैन, रिचा जैन, अलका जैन, आभा जैन, शुचि जैन, डाॅली जैन, प्रतिभा जैन, राजुल जैन, प्रभा जैन, सुमन जैन, आरती जैन, सुषमा जैन, ज्योति जैन, संगीता जैन, दीपाली जैन, रेखा जैन, रेखा वीतराग जैन, ममता जैन, अमिता जैन, अमिता संघी, संगीता जैन, वर्षा जैन, निधि जैन, जैन मिलन महिला रायपुर की सरिता जैन, राखी पवैया, शालिनी जैन, रेशू जैन, प्रीति जैन, डाॅ. तृप्ति जैन, शिवानी जैन, प्राची जैन, डी. डी. नगर जैन मंदिर सेवा समिति के राजेश जैन, आशीष जैन, प्रवीण संघी, नरेश जैन, विकास जैन, निर्मल चंद जैन, अशोक जैन, स्वतंत्र जैन, आशीष जैन आलोक विहार, मनोज जैन, दीपक जैन, शशिकांत जैन, राशू जैन, रमेश जैन, महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के वीरेंद्र डागा, जितेंद्र जैन गोलछा, अमित मूणत सहित पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button