रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही एवं जोन कमिश्नरगणों के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वच्छता दीदियों की उपस्थिति में गन्दगी फैलाये जाने की जनशिकायतों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सभी जोनों के बाजार क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान राजधानी शहर के नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न 40 स्थानों पर गन्दगी फैलाये जाने से सम्बंधित जनशिकायतें सही मिलने पर सम्बंधित जोन स्वास्थ्य अधिकारियों ने जोन कमिश्नरों एवं नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर सम्बंधित 40 दुकान संचालकों पर कुल 20 हजार रूपये का जुर्माना उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए करने की कार्यवाही की एवं गन्दगी फैलाये जाने से प्राप्त विभिन्न 40 जनशिकायतों का त्वरित निदान किया. गन्दगी फैलाये जाने से सम्बंधित जनशिकायतों पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग का अभियान आगे भी सतत निरन्तर जारी रहेगा.
Leave a Reply