
बिलासपुर। ग्राम परसोड़ी (परसदा) निवासी प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की नाबालिक बेटी अपने सहेलियों के साथ सायकल से ग्राम लखराम स्कूल पढ़ाई करने जाते हैं। 27/01/2025 को प्रार्थी की नाबालिक बेटी अपने सहेलियों के साथ सुबह करीबन 10 बजे स्कूल जाने के लिये निकले थे, लखराम और परसदा के बीच में पहॅुचे थे तभी इसके गाँव के रहने वाले प्रताप सूर्यवंशी और करण कुमार सूर्यवंशी पीड़िता और उसकी सहेली का पीछा कर गंदी-गंदी टिप्पणी करने लगे। पीड़िता के द्वारा मना करने अश्लील गाली गलौच करते हुये आरोपियों द्वारा बुरी नीयत से पीड़िता का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगे। जिसकी रिपोर्ट पीड़िता के पिता द्वारा थाना में कराने पर बलिका संबंधित गंभीर अपराध होने से थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान द्वारा थाना रतनपुर में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। आरोपियों के घर में होने की सूचना पर घर में दबिश देकर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी :-
1. प्रताप सूर्यवंशी पिता शनि सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष,
2. करण कुमार सूर्यवंशी पिता स्व. फेकूलाल सूर्यवंशी उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी परसोड़ी (परसदा) थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।