
रायपुर। राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरदहा गांव से शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव गांव के स्कूल बिल्डिंग के पीछे एक पेड़ से लटकता मिला।
सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक सूरज यादव गांव में ही चाय-नाश्ते की दुकान चलाता था और बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
नाबालिग की लाश देख गांव में सनसनी
सुबह जब गांव के लोग बाहर निकले, तो स्कूल के पीछे पेड़ से लटकती लाश देख सन्न रह गए। कुछ ही देर में यह खबर पूरे गांव में फैल गई। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो घरों में मातम पसर गया।
पुलिस जुटी जांच में, नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने बताया कि मृतक सूरज यादव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की सही वजह सामने आ सके।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आर्थिक तंगी ही आत्महत्या की वजह मानी जा रही है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।