छत्तीसगढ़राज्य

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी बने कॉप ऑफ द मंथ

रायपुर। रायपुर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. संतोष सिंह ने पुलिसिंग में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर महीने ‘‘कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार देने की नई पहल की है। इसके तहत सितंबर 2024 में विभिन्न थाना क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।

इस महीने उपनिरीक्षक धीरेंद्र बंजारे और आरक्षक आनद देव शर्मा को एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 आरोपियों और 1 नाइजीरियन को चरस और पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने तथा 1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सम्मानित किया गया।

इसके अलावा, सहायक उपनिरीक्षक (सउनि) ईश्वर वर्मा को विभागीय जांच जल्दी पूरी करने के लिए, सउनि भोला चंद्राकर को सिविल लाइन थाना में वारंटों की तामिली और लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए, प्र.आर. जागेश्वर साहू और प्र.आर. कृपाशंकर सरोज को यातायात बीट और गणेशोत्सव के दौरान प्रशंसनीय कार्य के लिए पुरस्कार दिया गया।

महिला प्र.आर. अनिता चौहान को मर्ग के मामलों का शीघ्र निपटारा करने के लिए, आरक्षक महिपाल सिंह ठाकुर और आरक्षक आलम बेग को लूट और नकबजनी के मामलों में अंतरराज्यीय आरोपियों की गिरफ्तारी में योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही, आरक्षक परदेसी राम कटारे को एनडीपीएस के आरोपियों की गिरफ्तारी और आरक्षक गौतम मरावी को ऑनलाइन फ्रॉड में पीड़ित की रकम वापस दिलाने के लिए सराहा गया।

आरक्षक आलोक बंछोर और आरक्षक राजेश वर्मा को एक परिवार की जान बचाने में उनके साहसिक प्रयास के लिए, और आरक्षक निहालीराम साहू को चोरी की 15 दोपहिया वाहनों की बरामदगी में सफलता के लिए सम्मानित किया गया। आरक्षक शिवराज बघेल ने गणेश उत्सव के दौरान दर्जनों चाकूबाजों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर सभी चुने गए पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र, नगद पुरस्कार और गुड सर्विस एंट्री प्रदान की गई। उनका फोटो पूरे माह के लिए पुलिस थानों और चौकियों के नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा, जिससे अन्य पुलिसकर्मियों को भी बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

एसएसपी डॉ. संतोष सिंह ने कहा कि जनता से अच्छा व्यवहार और जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा, ताकि पुलिसिंग में और अधिक सकारात्मक बदलाव आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button