कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज रात करीब 8:00 बजे केडिया डिस्टलरी कुमारी के वर्कों से भरी बस खपरी रोड पर स्थित मोरम खदान में गिर गई इस घटना में अभी तक 11 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है जिसमें नव पुरुष एवं दो महिलाएं शामिल है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। घायल कर्मचारी के इलाज का उचित प्रबंध किया गया है उनके जल्द स्वस्थ होना की कामना भी की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान के पास हुआ है। केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है। बस में लगभग 40 लोगों के सवार होने की बातें कही जा रही है। अभी तक इस घटना में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।