रायपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मण्डल के अंतर्गत कोटा स्टेशन में गाड़ियो का भारी दबाव को कम करने के लिए अब कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर गुड़ला-सोगरिया कॉर्डलिंग के रास्ते से रवाना की जाएगी । कोटा रेलवे स्टेशन के स्थान पर अब सोगरिया में ठहराव उपलब्ध रहेगा अर्थात कटनी से जाने पर कोटा से तीन किलोमीटर पहले सोगरिया स्टेशन पड़ता है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से कटनी, गुना होकर पहुचने वाली सभी गाड़ियो को सोगरिया-गुड़ला जंक्शन होकर रवाना की जायेगी ।
दिनांक 02 जनवरी, 2025 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली चार जोड़ी गाड़ियो को कोटा के स्थान पर यह गाड़ियो सोगरिया रेलवे स्टेशन होकर चलेगी । जिसकी समय सारणी इस प्रकार है :- गाड़ी का नाम
(1) दिनांक 7 जनवरी 2025 से 18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस
(2) दिनांक 6 जनवरी 2025 से 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस
(3) दिनांक 4 जनवरी 2025 से 18574 भगत की कोठी–विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस
(4) दिनांक 4 जनवरी 2025 से 20971 उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस
(5) दिनांक 2 जनवरी 2025 से 18573 विशाखापटनम- भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस
(6) दिनांक 6 जनवरी 2025 से 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस
(7) दिनांक 5 जनवरी 2025 से 18213 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस
(8) दिनांक 5 जनवरी 2025 से 20972 शालीमर-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस