Breaking News

बिलासपुर पुलिस की चेतना अभियान को बड़ी सफलता, 100 गुम मोबाइल बरामद कर लौटाए, 16 लाख की संपत्ति मालिकों को सौंपी

बिलासपुर | जिले में मोबाइल गुम होने की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर चलाए जा रहे “गुम मोबाइल चेतना अभियान” को बड़ी सफलता मिली है। इस अभियान के तहत ए.सी.सी.यू. बिलासपुर की टीम ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों सहित मध्यप्रदेश, झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र से **लगभग 100 गुम मोबाइल फोन बरामद** किए हैं। इन मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत **लगभग 16 लाख रुपये** बताई गई है।

आज दिनांक **02 अक्टूबर 2025** को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह द्वारा इन मोबाइलों को संबंधित मालिकों को सौंपा गया। कई लोगों ने मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन जब उन्हें उनका फोन लौटा दिया गया तो उन्होंने खुशी जाहिर की और बिलासपुर पुलिस के इस अभियान की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के दौरान एसीसीयू में पदस्थ उप निरीक्षक **प्रभाकर तिवारी** ने वर्तमान समय में बढ़ रही साइबर ठगी के नए तरीकों की जानकारी साझा की। इसमें **डिजिटल अरेस्ट**, **सेक्सटॉर्शन (वीडियो कॉल के माध्यम से)**, **वॉट्सएप डीपी बदलकर ठगी**, **बिटकॉइन**, **टूरिज्म प्लान**, **कस्टमर केयर फ्रॉड**, **ऑनलाइन लोन ऐप** जैसी ठगी के मामलों से बचाव के उपाय भी बताए गए।

इस पूरे अभियान में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक **अजहरउद्दीन**, प्र.आर. **आतिश पारिक**, **राहुल सिंह**, आरक्षक **राघवेन्द्र साहू**, **प्रशांत राठौर**, **प्रशांत सिंह**, **विकास राम**, **मुकेश वर्मा**, **सतीश भारद्वाज**, **नवीन एक्का** और एसीसीयू टीम के सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अगर आप चाहें तो इस समाचार का छोटा वर्जन सोशल मीडिया या बुलेटिन बोर्ड के लिए भी तैयार किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button